किसान को मिल रहा है ₹45 हजार की अनुदान राशि | कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन शुरू

किसान को मिल रहा है ₹45 हजार की अनुदान राशि | कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन शुरू

किसान को मिल रहा है ₹45 हजार की अनुदान राशि | कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन शुरू:-किसान भाइयों एवं बहनों के लिए आवश्यक सूचना

सितम्बर, 2024 में हुई वर्षापात से गंगा तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के फलस्वरूप बाढ़ से क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किसानों के बैंक खाते में।

  • बाढ़ से प्रभावित पंचायतों के वैसे किसान / किसान परिवार, जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑन-लाईन आवेदन कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा :-
    • ••• वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर ।
    • सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।
    • शाश्वत / बहुवर्षीय फसल के लिए 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा।
  • कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है।
आवेदन का अवसरकृषि इनपुट अनुदान योजना
आवेदन प्रारम्भ06 अक्टूबर, 2024
वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर
सिंचित क्षेत्र17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर
शाश्वत / बहुवर्षीय फसल क्षेत्र22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर

बिहार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in /krishi/CitizenHome.html पर दिये गये लिंक DBT in Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar. gov.in/ पर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रखण्डों एवं पंचायतों की सूची डी०बी०टी० पोर्टल पर उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए किसान कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नं० 18001801551 पर या संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

आवेदन करने हेतुCLICK HERE
DBT in AgricultureCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Bihar Special

1 thought on “किसान को मिल रहा है ₹45 हजार की अनुदान राशि | कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन शुरू”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top