बिहार प्रवर्तन दारोगा के पद पर निकली बहाली | Bihar Enforcement Sub-Inspector Online Form 2025

बिहार प्रवर्तन दारोगा के पद पर निकली बहाली | Bihar Enforcement Sub-Inspector Online Form 2025

बिहार प्रवर्तन दारोगा के पद पर निकली बहाली:-परिवहन विभाग, बिहार सरकार में “प्रवर्तन अवर निरीक्षक” के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या-03/2025 के सम्बन्ध में सूचना।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने परिवहन विभाग, बिहार सरकार में “परिवहन अवर निरीक्षक” (Transport Sub-Inspector) के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या-03/2025 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी एक-एक लाइन में।

परिवहन विभाग, बिहार सरकार

परिवहन अवर निरीक्षक (Transport Sub-Inspector)

कुल पद – 33 (तेतीस)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 30 मई 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025

दिनांक 01.08.2025 को उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होनी चाहिए।

शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षण, मानसिक योग्यता, साक्षात्कार आदि भी चयन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।

दिनांक-01.08.2025 तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष उपाधि होनी चाहिए।

दो चरणों में लिखित परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य), शारीरिक जाँच एवं साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा।

प्रारम्भिक लिखित परीक्षा- प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे।

मुख्य लिखित परीक्षा- प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में सफल पात्र अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।

(क) प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहाँक 30 प्रतिशत होगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।

(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए आमंत्रित किया जायेगा। बिहार परिवहन (प्रवर्तन शाखा) संवर्ग नियमावली, 2003 के नियम-15 के अनुसार शारीरिक जांच की जायेगी। अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।

लिखित परीक्षा में चयनित एवं शारीरिक जांच में अर्हक योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिसमें उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व, विषयों के ज्ञान, सामयिक घटनाओं की जानकारी, रचनात्मक एवं सकारात्मक गुणों की परीक्षा और परिवहन विभाग में प्रवर्तन शाखा में कार्य करने की उनकी उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जायेगा। साक्षात्कार का कुल अंक-30 होगा। साक्षात्कार में प्राप्त अंक को लिखित परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जायेगा तथा दोनों के योग के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जायेगी।

नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची मुख्य लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी।

इच्छुक भारतीय पुरुष, महिला एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थी उपरोक्त रिक्तियों के विरूद्ध बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर “Transport Dept.” Tab के अन्तर्गत उपलब्ध विज्ञापन एवं प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन-पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट- https://bpssc.bihar.gov.in पर “Transport Dept.” Tab के अन्तर्गत Advt. No. 03/2025 में उपलब्ध है।

Latest Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top