बिहार बोर्ड के इस फरमान से विधार्थी हुए परेशान – ठंडा में स्वेटर पर भी रोक

बिहार बोर्ड के इस फरमान से विधार्थी हुए परेशान - ठंडा में स्वेटर पर भी रोक

बिहार बोर्ड के इस फरमान से विधार्थी हुए परेशान – ठंडा में स्वेटर पर भी रोक:-बिहार बोर्ड की ओर से इंटर की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक और मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच होनी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित है।

जूता-मोजा पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। जूता मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी होगी। इंटर वार्षिक परीक्षा-2025 में लगभग 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए 15 सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 30 मिनट पहले अर्थात नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के समय दोपहर 2 बजे से 30 मिनट पहले अर्थात 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी। यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।

एक फरवरी से शुरू इंटर परीक्षा का प्रश्नपत्र दो लेयर में सीलबंद रहेगा। एक लेयर केंद्राधीक्षक तो दूसरा लेयर निर्धारित कमरों में खुलेगा। । कौन सा पैकेट ना पैकेट किस कक्ष में खुलेगा यह आधे घंटे पहले तय होगा। यह निर्देश जारी किया है। केंद्राधीक्षक के कमरे में प्रश्नपत्र का पैकेट नहीं खोला जाएगा

इसकी वितरण तालिका पहले से तैयार करके रखी जाएगी। इसका निर्धारित फॉर्मेट हर दिन विभाग देखेगा कि किस तरह प्रश्नपत्र का वितरण किया गया है। यही नहीं, इन प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है। पहली पाली में केन्द्राधीक्षक के कमरे में पहला लेयर 9 से 9.10 के बीच खोला जाएगा। दूसरी पाली में 1.30 से 1.40 बजे का समय निर्धारित किया गया है। दूसरा लेयर निर्धारित कक्ष में वीक्षक और परीक्षार्थी के सामने 9.10 से 9.20 के बीच खोला जाएगा|

प्रशासन की ओर से इंटर परीक्षा के लिए बनाए 74 केन्द्रों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 1-4 पुलिस बल के साथ ही 5 महिला लाठी बल की भी केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। 74 केन्द्रों पर कुल 57613 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। किसी केन्द्र पर 600 तो किसी केन्द्र पर 1500 तक परीक्षार्थी अलग-अलग दिनों में शामिल होंगे। ओएमआर 11 बजे और कॉपी 12.45 में ली जाएगी| पहली पाली और दूसरी पाली के लिए ओएमआर शीट तथा कॉपी अलग-अलग समय में ली जाएगी। पहली पाली में ओएमआर शीट लेने का समय 11 बजे निर्धारित है। दूसरी पाली में 3.30 बजे यह ले लिया जाएगा।

इंटर परीक्षा को लेकर जिला स्कूल में व्रजगृह बनाया गया है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में यहां से पहली पाली के लिए 8 से 8.45 के बीच प्रश्नपत्रों की निकासी होगी। दूसरी पाली के लिए 11.30 से 12.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आठ बजे से पहले प्रश्नपत्रों की निकासी किसी भी हाल में नहीं की जाएगी। इसका निर्देश जारी किया गया है।

  • दो लेयर में सीलबंद रहेगा प्रश्नपत्र का पैकेट
  • एक लेयर केंद्राधीक्षक व दूसरा तय कमरे में खुलेगा

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं।

निर्देश के अनुसार एक पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद पहले एक लिफाफे में 200-200 ओएमआर अलग-अलग लिफाफे में पैक किये जाते थे, इस वर्ष से किसी भी पाली में एक से अधिक विषय की परीक्षा होने पर भी एक लिफाफे में एक से अधिक विषयों के ओएमआर शीट रखे जाएंगे। 

एक लिफाफे में 256 से अधिक ओएमआर शीट नहीं रखे जा सकेंगे। जिस लिफाफे में ओएमआर शीट पैक किया जायेगा उसपर लगाये गये स्टीकर में विषय, विषयों के नाम और विषयों के कोड अंकित किये जाएंगे। मैट्रिक परीक्षा के लिए इंटरनल और प्रैक्टिकल के अंक बोर्ड को 29 और 30 जनवरी को भेजे जाएंगे। इसके लिए बोर्ड से विशेष दूत जिले में आकर यह सामग्री लेकर जाएंगे।

इंटर परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर काम करने वाले अतिरिक्त शिक्षकों की सूची 18 स्कूलों ने नहीं दी है। डीईओ ने इन स्कूलों की सूची जारी की है। जिन स्कूलों ने शिक्षकों की सूची नहीं दी है, उनमें जिला स्कूल, विद्या विहार, तिरहुत एकेडमी, रमेश रानी, बीबी कॉलेजिएट, आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज आदि शामिल हैं।

YOUTUBESUBSCRIBE
TELEGRAMjoin
Whatsapp Group JoinCLICK HERE

Latest Jobs

Scholarship

Important

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top