बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से एक क्लिक में देखें

बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2025 - यहाँ से एक क्लिक में देखें

बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से एक क्लिक में देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए डमी प्रवेश वेबसाइट http://secondary. biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, इंटर परीक्षार्थियों के लिए डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट seniorsecondary. biharboardonline.com जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डमी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि हो तो इसके ऑनलाइन सुधार के लिए पांच दिसंबर तक मौका दिया गया है। समिति ने कहा है कि वेबसाइट से विद्यालय के प्रधान डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को देंगे। यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि होगी तो उसे विद्यालय प्रधान के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन पांच दिसंबर तक सुधार कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी पर भी डमी प्रवेश, डाउनलोड करने की सूचना दी गयी है। छात्र छात्राएं स्वयं भी डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उसमें कोई त्रुटि हो तो विद्यालय प्रधान की माध्यम से सुधार करा सकते हैं।

समिति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र-छात्रा, उनके माता पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जायेगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित छात्र-छात्रा का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। समिति ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए कहा है कि दृष्टिबाधित विद्यार्थी गणित विषय के बदले गृह विज्ञान और विज्ञान के बदले संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में अगर उनके विषय में कोई त्रुटि डमी प्रवेश पत्र में होगी तो वह विषय सुधार करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत करायेंगे। इस संबंध में समिति ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 व ई-मेल आइडी bsebhelpdesk@ gmail.com जारी किया है।

Board NameBSEB PATNA
TypeDummy Admit Card
ClassMATRIC / 10th
Year2024-2025
जारी होने की तिथि29/11/2024
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि12/12/2024
Official UpdateCLICK HERE

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहने एवं दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक की अवधि में ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने / कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन भरे गये पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समित्ति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है, जो दिनांक 05.12.2024 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा।

विद्यालय प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्तगत् करा देंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित सभी विवरणी का मिलान करने तथा Dummy Admit Card में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक छात्र/छात्रा को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे।

2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आई०डी० पर Dummy Admit Card जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/e-mail भेजा जा रहा है, ताकि छात्र/छात्रा स्वयं भी अपना Dummy Admit Card समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो, तो अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में छात्र/छात्रा, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

संबंधित विद्यालय के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आई०डी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर बायें तरफ उपलब्ध लिंक “Examination Application Form For Exam, 2025” Click here to proceed Click here to apply/view पर Click कर Login करेंगे। लॉग-इन उपरान्त अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी परीक्षार्थी अपने पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर Click करेंगे। इसके उपरांत Click Here to डमी प्रवेश पत्र / Dummy Admit Card के Option पर जाकर अपना पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर डमी प्रवेश पत्र / Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
TypeDummy Admit Card
ClassMatric / 10th
Year2024-2025
DOWNLOAD LINKLINK1 // LINK2
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

Latest Jobs

Scholarship

Important

2 thoughts on “बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से एक क्लिक में देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top