बिहार यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी का प्रथम मेरिट लिस्ट | स्नातक पार्ट- 1 नामांकन:- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में दाखिले के लिए मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि है. सोमवार की शाम तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर कुल 1.53 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने फीस का भुगतान कर फॉर्म को फाइनल सब्मिट किया था.
अबतक 1.53 लाख छात्र-छात्राओं ने पोर्टल पर किया है आवेदन
स्नातक में दाखिले के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि
10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रखी हैं पर फीस का भुगतान नहीं किया है. भुगतान करने के बाद ही उनका आवेदन स्वीकृत माना जाएगा. अबतक प्राप्त हुए कुल आवेदनों में से 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन इतिहास विषय के लिए आए हैं. करीब आधा दर्जन विषयों के लिए सबसे अधिक आवेदन हैं. वहीं सात विषयों में आवेदन की स्थिति बेहद खराब है.
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि
10 जून तक आवेदन लेने के बाद अगले सप्ताह में पहली मेधा सूची जारी चखिला लेंगे, इसके बाद एक सीटों पर रिक्त दूसरी और तीसरी सूची भी जारी होगी. इस महीने में नामांकन की प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जुलाई में कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि आवंटित कॉलेज में ही विद्यार्थियों को दाखिला लेना होगा. यदि वे नामांकन नहीं लेते हैं तो दावा मान्य नहीं होगा.
आवेदन के समय दिए गए विवरण का नामांकन में देना होगा प्रमाण
विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन के समय जो विवरण दिया है. नामांकन के समय संबंधित कॉलेजों में इसका साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा. कॉलेजों को कहा गया है कि यदि विद्यार्थियों के पास आवेदन से संबंधित प्रमाणपत्र नहीं होता है तो उनका नामांकन नहीं लेना है. पिछले वर्ष भी मेधा सूची में आने के लिए कई विद्यार्थियों ने कोटि का गलत विकल्प डाल दिया था. जबकि उनके पास संबंधित कोटि का प्रमाणपत्र ही नहीं था.
विश्वविद्यालय ने 17 विषयों के 259 शिक्षकों को दी प्रोन्नति
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 17 विषयों के 259 शिक्षकों को एकेडमिक लेवल-2 में पदोन्नति दी है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय कुमार ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की है. सहायक प्राध्यापक के सीनियर स्केल में एकेडमिक लेवल-2 में शिक्षकों को प्रमोट किया गया है. सबसे अधिक 33 शिक्षक मनोविज्ञान विषय के हैं. इतिहास के 21, कॉमर्स के 10, अर्थशास्त्र के 28, दर्शनशास्त्र के 14, राजनीति विज्ञान के 25, रसायनशास्त्र के 15, भौतिकी के 19, बॉटनी और गणित के 10-10, अंग्रेजी के 16, हिंदी के 27, मैथिली के 2, समाजशास्त्र के 1, गृहविज्ञान के 15, इलेक्ट्रॉनिक्स के 2 और लॉ के एक सहायक प्राध्यापक को प्रोन्नति दी गयी है.
शिक्षक संघ ने जताया हर्ष
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वय बुटा-बुस्टा के शीर्ष नेतृत्व ने शिक्षकों की सिंडिकेट से अनुमोदित प्रोन्नति की अधिसूचना जारी करने पर हर्ष जताया है. इसके लिए शिक्षकों की निरंतर एकजुटता के प्रति भरोसा जताया है. शिक्षक संघ द्वय बुटा के संरक्षक सह विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, बुटा अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार व महासचिव डॉ सुनील कुमार सिंह एवं बुटा कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जयकांत सिंह व महासचिव प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने प्रोन्नत सभी शिक्षकों को बधाई दी है.
पीपीयू : 13 से व्यावसायिक कोर्स के लिए होगा आवेदन
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ जून को समाप्त हो गयी. 1.20 लाख – सीटों पर नामांकन के लिए 97,333 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब नामांकन के लिए 12 जून को पहली मेधा सूची जारी होगी, जबकि 15 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी.
स्नातक के लिए आये 97,333 आवेदन
इसके अतिरिक्त अब स्नातक स्तरीय व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए 13 जून से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. यह जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार व छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है. नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है.
सबसे अधिक आवेदन इतिहास में
नामांकन के लिए सबसे अधिक इतिहास विषय के लिए 39,227 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 19,756 लड़कियों व 19,469 लड़कों ने आवेदन किया है. पॉलिटिकल साइंस के लिए 24418 आवेदनों में 12,037 लड़कियों व 12,526 लड़कों ने आवेदन किया है. वहीं, भूगोल में 20,408 आवेदनों में 10,179 लड़कियां व 10,228 लड़कों ने आवेदन किया है. साइंस में जूलॉजी में 19,385 में 11,598 लड़कियों व 7786 लड़कों ने आवेदन किया है. फिजिक्स में 16,274 आवेदन में 11,360 लड़कों व 5,053 लड़कियों ने आवेदन किया है. बॉटनी में 16,709 आवेदन में से 10,098 लड़कियां व 6,745 लड़कों आवेदन किया है.
नामांकन कार्यक्रम
- पहली मेधा सूची जारी होने की तिथि : 12 जून
- नामांकन की अंतिम तिथि: 17 जून नामांकन का वैलीडेशन 18 जून दूसरी मेधा सूची जारी होने की तिथि : 21 जून
- नामांकन की अंतिम तिथि: 26 जून नामांकन का वैलीडेशन : 27 जून तीसरी मेधा सूची जारी होने की तिथि : 30 जून
- नामांकन की अंतिम तिथि: चार जुलाई नामांकन का वैलीडेशन पांच जुलाई चौथी मेधा सूची जारी होने की तिथि : आठ जुलाई
- मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि 12 जुलाई
- नामांकन वैलीडेशन : 14 जुलाई
- नये सत्र का शुभारंभ एवं रजिस्ट्रेशन
- आरंभ 15 जुलाई
Important Links
PPU UG 1st Merit List 2025-29 PDF Download Link | Link Active |
बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM Group Join | join |
YOUTUBE Join | SUBSCRIBE |
University Update
- पटना विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | प्रथम मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का पहला मेरिट लिस्ट जारी | PPU Ug Part 1 Admission first merit list 2025
- बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार- यहाँ से देखें
- BA,Bsc,Bcom Part 1 Admission 2025-29 – बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में यहाँ से करें आवेदन
- स्नातक पार्ट-1 नामांकन | बिहार यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए 10 जून तक करें आवेदन
- स्नातक सत्र 2025-29 | पार्ट-1 में नामांकन के लिए इस दिन आएगा मेरिट लिस्ट
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में नामांकन का डेट बढा | BA Bsc Bcom Part 1 Admission
- स्नातक पार्ट -1 नामांकन 2025 | वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू
- बिहार युनिवर्सिटी का परीक्षा कैलेंडर जारी | देखिए कौन सा परीक्षा कब है
- स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन शुरू | फिर से डेट बढा़