बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | बैंकिंग परीक्षा का डेट जारी | बैंक में सरकारी नौकरी

बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | बैंकिंग परीक्षा का डेट जारी | बैंक में सरकारी नौकरी

बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली- प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों बैंकों में काफी संख्या में रिक्तियां आने की संभावना है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है।

अधिकारी स्केल-1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई, दो और तीन अगस्त को आयोजित की जाएगी। अधिकारी स्केल-1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 13 सितंबर को और कार्यालय सहायकों के लिए नौ नवंबर को निर्धारित है। प्रत्येक भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना आईबीपीएस की वेबसाइट (ibps.in) पर अपलोड की जाएगी

  • ऑफिसर स्केल-क-27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त
  • ऑफिस असिस्टेंट – 30 अगस्त, 6 और 7 सितंबर मुख्य व सिंगल परीक्षाएं
  • ऑफिसर स्केल-1-13 सितंबर
  • ऑफिसर स्केल-II और III- 13 सितंबर
  • ऑफिस असिस्टेंट- नौ नवंबर

प्रारंभिक परीक्षाएं

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ, एमटी) 4, 5 व 11 अक्टूबर
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर-22-23 नवंबर
  • कस्टमर सर्विस असिस्टेंट: छह, सात, 13 और 14 दिसंबर

मुख्य परीक्षाएं

  • पीओ, एमटी- 29 नवंबर
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर- चार जनवरी 2026
  • कस्टमर सर्विस असिस्टेंट- एक फरवरी 2026

दस वर्षों के बाद एकबार फिर से बीएड कोर्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एक वर्षीय बीएड कोर्स की शुरुआत फिर से होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने एक वर्षीय बीएड कोर्स को मंजूरी प्रदान कर दी है। एनसीटीई की बैठक में एक वर्षीय बीएड सहित टीचिंग कोर्स को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुसार कुछ नई शर्तों के साथ इसे दोबारा से शुरू किया जाएगा। 2014 में एक वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था। 2025 से एक साल में ही बीएड पूरा कर सकेंगे। एक साल का बीएड कोर्स वैसे छात्र-छात्राएं कर पायेंगे, जिन्होंने या तो चार साल की स्नातक की होगी या फिर स्नातकोत्तर के बाद वे इस कोर्स के लिए योग्य होंगे। एनसीटीई की बीते शनिवार को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में एक साल की बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर और भी कई बड़े फैसले लिये गये हैं। गवर्निंग बॉडी के नये रेगुलेशंस-2025 लाने की भी मंजूरी दी गयी है। ये नये रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे।

एनसीटीई की ओर से जारी आंकाड़ों के मुताबिक चार साल का इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) अभी भारत के 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है। बिहार में चार शैक्षिणक संस्थानों में चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई होती है। जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं। अब आईटीईपी योगा एजुकेशन, आईटीईपी शारीरिक शिक्षा, आईटीईपी संस्कृत, आईटीईपी परफॉर्मिग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जायेंगे। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए- बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है। प्रो. खगेन्द्र कुमार ने बताया कि दो वर्षीय कोर्स बंद हो जाएगा।

पटना विवि के प्रो. खगेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार में करीब साढ़े तीन सौ बीएड कॉलेज संचालित हो रहे हैं। दो वर्षीय बीएड में छात्रों को डेढ़ से दो लाख रुपये फीस देनी पड़ती है। एक वर्ष का बीएड होने पर छात्रों की फीस कम होगी।

अगले साल से 4 वर्षीय बीए बीएड व बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम बंद हो जाएगा। इसकी जगह नया एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम लागू होगा। 2024 से दो वर्षीय बीएड की मान्यता देना बंद कर दिया है। दो वर्षीय बीएड 2030 तक समाप्त हो जाएगा।

YOUTUBESUBSCRIBE
TELEGRAMjoin
Whatsapp Group JoinCLICK HERE

Latest Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top