रेलवे ड्राइवर कैसे बने? रेलवे ड्राइवर को कितना रूपया मिलता है? Railway Driver kaise bane?

रेलवे ड्राइवर कैसे बने?

रेलवे ड्राइवर कैसे बने?- आपमें से काफी लोग रेलवे विभाग में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते होंगें. कोई व्यक्ति रेलवे क्लर्क, रेलवे टीसी/ टीटीई बनना चाहते हैं, तो कोई व्यक्ति रेलवे ड्राईवर/ ट्रेन ड्राईवर बनना चाहते हैं.

अधिकतर युवाएं रेलवे विभाग की नौकरी में रेलवे ड्राईवर बनने में रूचि रखते हैं. रेलवे ड्राईवर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी भी करते हैं. लेकिन  Train Driver बनना इतना आसान नहीं है. आधुनिक समय में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है. जहाँ एक हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकलती है, वहां लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. ऐसे में जॉब मिलना बहुत मुश्किल होता है. मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है.

अगर आप रेलवे ड्राईवर बनना चाहते हैं, तो आपके पास उन सभी योग्यताएं होनी चाहिए, जो एक ट्रेन ड्राईवर के लिए निर्धारित है. उसके साथ ही मेहनत के साथ पढाई करनी होगी और परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Railway me Job Kaise Milti Hai? Railway Driver ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? Railway Exam Pattern Kya Hai? और Railway Driver Kaise Bane?

तो आज मैं आपसे Railway Driver Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Train Driver Kaise Bane? Loco Pilot Kaise Bane? और Railway Driver ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Railway Driver ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़िए.

ट्रेन चालक को लोको पायलट या रेलवे ड्राईवर/ ट्रेन ड्राईवर कहा जाता है. रेलवे ड्राईवर मालगाड़ी एवं सवारी ट्रेन चलाता है. आप कभी भी रेलवे यात्रा किये होंगें, तो ट्रेन ड्राईवर को अवश्य देखे होंगें. यात्रा करते समय रेलवे ड्राईवर को देखकर काफी लोगों के मन में ट्रेन ड्राईवर बनने का ख्याल आता होगा. हर कोई चाहता है कि वह रेलवे में जॉब पाएं. इसके लिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद से ही तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन मालूम नहीं होता कि Railway Driver ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए और रेलवे परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है. इस वजह से बहुत से लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है.

सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है. परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ट्रेनिंग होती है.

लोको पायलट/ ट्रेन ड्राईवर बनने के लिए इन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य होता है.

  • उम्मीवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्ष का आईटीआई (ITI) या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) किया हो.
  • स्नातक (Graduate) पास अभ्यर्थी भी रेलवे ड्राईवर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • दसवीं कक्षा के बाद अगर आप रेलवे ड्राईवर बनना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है.
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. भारतीय रेलवे विभाग में केवल भारत के नागरिक ही नौकरी कर सकते हैं.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो. इससे अधिक या कम नहीं होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट मिलती है.
  • ऊपर बताए गए शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए.

अब हम बात करेंगे कि Railway Driver Kaise Bante Hai? रेलवे ड्राईवर बनने की पूरी प्रक्रिया क्या है.

  • सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) अच्छे अंकों में पास करें.
  • उसके बाद 2 वर्ष का आईटीआई (ITI) कोर्स करें.
  • या 2 वर्ष का Polytechnic Diploma कोर्स की पढाई करें.
  • डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप रेलवे ड्राईवर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • भारतीय रेलवे विभाग समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Railway Driver Recruitment निकालती है.
  • Indian Railway रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी करती है.
  • अगर आप इन सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility) को पूरा करते हैं, तो आप Railway Recruitment के लिए Apply कर सकते हैं.
  • इंडियन रेलवे भर्ती के लिए Online या Offline दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन जमा करने के बाद आपकी शैक्षणिक योग्यता (Qualification) की जाँच होती है.
  • लिखित परीक्षा होती है. Written Exam को पास करना होता हैं.
  • परीक्षा पास करने के बाद Medical Test होता है. इसमें विशेषकर आपकी आँखों की जाँच होती है.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद ट्रेनिंग होती है.
  • प्रशिक्षण/ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको ट्रेन ड्राईवर के सहायक (Train Driver Assistant) के रूप में नियुक्त किया जाता है.
  • अनुभव होने के बाद Railway Driver का पद मिलता है. उस समय आप पूर्णरूप से रेलवे ड्राईवर बन जाते हैं.

Railway Driver Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहें होंगें कि Railway Driver ki Salary Kitni Hai? सभी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद शुरू में सहायक लोको पायलट/ सहायक ट्रेन ड्राईवर पद के लिए आपकी नियुक्ति होती है. उस समय पहले से कार्यरत रेलवे ड्राईवर के सहायक के रूप में ट्रेन चलानी होती है. सहायक रेलवे ड्राईवर (Assistant Railway Driver) की सैलरी 5200 रूपये से 20,000 रूपये होती है. अन्य सुविधाओं को मिलाकार इनका वेतन तीस हजार से अधिक होता है.

अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होती है. कुल मिलाकार Railway Driver ki Salary अच्छी खासी होती है. अलग-अलग क्षेत्रों में रेलवे ड्राईवर की सैलरी अलग-अलग होती है. एक अनुभवी Train Driver ki Salary (सीनियर रेलवे ड्राईवर की सैलरी) प्रति माह 55,000 रूपये से अधिक होती है.

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board/ RRB) ट्रेन ड्राईवर की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करती है. इन तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप Railway Driver बन सकते हैं.

लिखित परीक्षा (Written Exam): यह रेलवे ड्राईवर भर्ती की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, तार्किक और Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर अंक घटाया जायेगा.

साइको टेस्ट (Psychology Test): ट्रेन ड्राईवर लिखित परीक्षा (Railway Driver Exam) पास करने के बाद एक टेस्ट देना पड़ता है. इस परीक्षा में आपका दिमाग का टेस्ट (Mind Test) होता है. जिससे पता चलता है कि आपका दिमाग कितना स्वस्थ है. दिमाग लगाने वाला प्रश्न पूछा जाता है. जिसका उत्तर ध्यानपूर्वक देना होता है.

मेडिकल टेस्ट (Medical Test): लिखित परीक्षा और साइको टेस्ट पास करने के बाद Medical Test होता है. मेडिकल टेस्ट में विशेषकर आँखों की टेस्ट होती है. क्योंकि रेलवे ड्राईवर का आँखों का स्वस्थ होना बेहद जरुरी होता है. आपकी आँखों में किसी भी प्रकार का दोष नहीं होना चाहिए.

अगर आप रेलवे ड्राईवर बनना चाहते हैं, तो आपको Railway Exam ki Taiyari करना होगा. क्योंकि आज के समय में प्रतियोगिता बहुत है. लाखों व्यक्ति रेलवे परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं.

  • पढाई करने के लिए समय-सारणी (Routine) बनाएं.
  • रूटीन बनाकर सभी विषयों की पढ़ाई करें.
  • सामान्य ज्ञान पर ध्यान दें.
  • तैयारी करने के लिए Railway Exam Practice Book ख़रीदे.
  • Current Affairs पर ध्यान दें.
  • प्रतिदिन Newspaper पढ़े.
  • पिछले दो-तीन वर्षों के Railway Driver Exam Paper का हल करें.
  • Self Study पर ध्यान दें.
  • एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top