बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | मेरिट लिस्ट जारी

बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | मेरिट लिस्ट जारी

बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | मेरिट लिस्ट जारी:-

पाटलिपुत्र विवि में चार वर्षीय स्नातक रेगुलर बीए, बीएससी और बीकॉम में दो चरणों के बाद 53 हजार छात्रों का नामांकन हुआ है। विवि में एक लाख 20 हजार से अधिक सीटें हैं।

इसके हिसाब से देखा जाए तो करीब 70 हजार सीटें खाली हैं। हालांकि दूसरे राउंड के बाद 17 हजार छात्रों ने स्लाइडअप का ऑप्शन भी लिया है। स्लाइड के बाद कितने छात्रों को मनचाहा कॉलेज और ऑनर्स मिलता है, इसकी जानकारी बाद में मिलेगी। पाटलिपुत्र विवि में पहले राउंड में करीब 43 हजार छात्रों ने दाखिला कराया था। दूसरे राउंड में 10 हजार छात्रों ने नामांकन कराया गया है।

नामांकन की रफ्तार धीमी होने की वजह से विवि पदाधिकारियों को लग रहा है कि इसबार 75 हजार से ज्यादा नामांकन नहीं होगा। हालांकि पिछले साल 90 हजार नामांकन हुआ था। डीन प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। पाटलिपुत्र विवि में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। यहां कुल 10 हजार से अधिक सीटें हैं। आवेदन मात्र 3200 आए। डीन ने बताया कि मामले की जानकारी पदाधिकारियों को देकर छात्र हित में कुछ निर्णय लिए जाएंगे।

पटना विश्वविद्यालय के स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार को तीसरी मेधा सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दी।

इसमें स्नातक रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिए कुल 1024 छात्रों की सूची जारी की गई है। वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए 185 छात्रों के नाम तीसरी मेधा सूची में शामिल है। तीसरी मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए काउंसलिंग और
नामांकन की प्रक्रिया 30 जून से एक जुलाई के बीच होगी। इसमें जिन आवेदकों के नाम हो, बलॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से अलॉटमेंट लेटर देख सकेंगे। उसमें काउंसलिंग /एडमिशन फी ऑनलाइन जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद 4 फोटो व ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) अलॉटमेंट लेटर में अंकित कॉलेज में काउंसलिंग में भाग ले नामांकन करवाने को कहा गया है।

भौतिकी (68.4%), रसायन शास्त्र (71.2%), जंतु विज्ञान (81%), गणित (75.6%), राजनीति विज्ञान (73.4%), इतिहास (72%), भूगोल (71%), हिंदी (67.2%)

तीसरी मेधा सूची में नामांकन प्रकिया समाप्त होने पर भी किसी विषय में स्थान रिक्त रह जाते हैं तो उसमें स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए सूचना विवि की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए वैसे ही आवेदक योग्य होंगे जिन्होंने नामांकन के लिए आवेदन किया है, लेकिन नामांकन नहीं हो सका है। रिक्त स्थान पर नामांकन के लिए फिर से विकल्प भरने का ऑनलाइन मौका मिलेगा।

कॉलेजों में छह विषयों में नामांकन के लिए बनी पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक गुरुवार को बीआरएबीयू में हुई। बैठक में कॉलेजों में सीटों की संख्या पर चर्चा की गई।

कमेटी हिस्ट्री, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, होमसाइंस, भूगोल और जूलॉजी में सीटों की संख्या को देखेगी। कमेटी अंगीभूत कॉलेज से लेकर संबद्ध कॉलेजों तक में सीटों की संख्या का निर्धारण करेगी।

सूत्रों ने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों में नॉन प्रैक्टिकल विषयों में 256 और प्रैक्टिकल विषयों में 196 सीटें रह सकती हैं। संबद्ध कॉलेजों में इसी तरह से सीटें तय की जायेंगी। अंगीभूत कॉलेज से कम संबद्ध कॉलेजों में सीटें रहेंगी। बैठक में तय किया गया कि जो कॉलेज सीट बढ़ाने का आवेदन देंगे, उनकी सीट बढ़ाई जा सकती है। बैठक शुक्रवार को फिर होगी और कमेटी सीट निर्धारण पर फैसला लेगी। सीट निर्धारण के बाद ही स्नातक में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।

उधर, स्नातक चौथे सेमेस्टर के लिए एईसी के लिए सिलेबस तैयार हो गया है। गुरुवार को स्काउट गाइड का सिलेबस भी तैयार कर लिया गया। स्काउट गाइड के सिलेबस को स्काउट गाइड के प्रतिनिधि ने भी देखा। विकास अधिकारी डॉ. जेपी त्रिपाठी व सिलेबस कमेटी के सदस्य डॉ. विपुल कुमार वर्णवाल ने सिलेबस के बारे में स्काउट गाइड प्रतिनिधि को जानकारी

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का पहला मेरिट लिस्ट जारीLink Active
पटना विश्वविद्यालय तीसरी मेरिट लिस्टLink Active
बिहार विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट जानकारीLink Active
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAM Group Joinjoin
YOUTUBE JoinSUBSCRIBE

Scholarship

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दुनिया के दस सबसे घातक हथियार- देख कर चौंक जाएंगे आप दूनिया मे सबसे ज्यादा आलू का पैदवार कहां होता है देखें सुकून और शांति चाहिए तो यहाँ जाएं घुमने डोनाल्ड ट्रंप के बारे में ये बाते नहीं जानते होगें आप खिचड़ी में दान करने के फायदे