कक्षा 11वीं में डायरेक्ट नामांकन शुरू- राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं इण्टरमीडिएट सत्र 2025-27 में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के संबंध में आवश्यक सूचना
11वीं में स्पॉट एडमिशन नामांकन शुरू
राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-27 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 04.06.2025 को प्रथम चयन सूची जारी की गयी थी। इसी क्रम में समिति द्वारा दिनांक 15.07.2025 को द्वितीय चयन सूची तथा दिनांक 28.07.2025 को तृतीय चयन सूची जारी की गयी। तृतीय चयन सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 04.08.2025 को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया शुरू की ग जायेगी, जिसके माध्यम से विद्यार्थी संबंधित इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में रिक्त ( सीटों पर स्पॉट नामांकन ले पायेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि | o4 अगस्त-18अगस्त 2025 |
स्पॉट एडमिशन मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 11 अगस्त 2025 |
स्पॉट एडमिशन शुरू होने की तिथि | 04 अगस्त 2025 |
स्पॉट एडमिशन की अंतिम तिथि | 18 अगस्त 2025 |
संस्था द्वारा नामांकन डेटा अपलोड की अंतिम तिथि | 19 अगस्त 2025 |
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्नांकित तीन श्रेणी के विद्यार्थी हो सकते हैं:-
- वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी चयन सूची में नहीं हुआ है, अथवा
- वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन नहीं दिया है, अथवा
- वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से चयन सूची में आवंटित शिक्षण संस्थान में चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लिए हैं।
स्पॉट नामांकन हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जायेगी :-
वैसे आवेदकों के लिये, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हुआ है, के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने हेतु आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया-
“OFSS Bihar 11वीं प्रवेश 2025: स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी”
ऐसे विद्यार्थी, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हो सका है, वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं उस संस्थान में दिनांक 04.08.2025 को OFSS वेबसाईट पर जाकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के रिक्त सीटों की विवरणी देख लें। जिस संस्थान में वे नामांकन लेना चाहते हैं, उस संस्थान से सम्पर्क कर रिक्त सीटों के विरूद्ध स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर लें। स्पॉट नामांकन हेतु रिक्त सीटों की संख्या दिनांक 04.08.2025 को OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर Upload कर दी जायेगी, जिसके आधार पर संबंधित संस्थान में दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक स्पॉट नामांकन (Spot) Admission) हेतु ऑनलाईन आवेदन लिया जायेगा। इसके लिये विद्यार्थियों को निम्नांकित कार्रवाई करनी होगी :-
पहली 3 लिस्ट में नाम नहीं आया? जानें 11वीं में एडमिशन पाने की पूरी स्पॉट नामांकन प्रक्रिया
- वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं, उसके संबंध में सर्वप्रथम OFSS वेबसाईट पर जाकर उस शिक्षण संस्थान / संकाय के रिक्त सीटों की संख्या देख लें।
- उसके पश्चात् OFSS वेबसाईट पर अपना Barcode/Reference Number एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर लें।
- तत्पश्चात् वे जिन-जिन शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु फार्म जमा करना चाहते हैं, उसकी हस्ताक्षरित प्रति उन संस्थानों में दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक जमा कर दें।
- आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 06.08.2025 को संबंधित शिक्षण संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।
- उसके पश्चात् जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा, उसमें उन्हें दिनांक 06.08.2025 से 10.08.2025 के दौरान जाकर नामांकन ले लेना होगा।
- नामांकन लेने के पश्चात् संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को दिनांक 11.08.2025 तक Update किया जायेगा।
- ऐसे आवेदकों को पुनः कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अबतक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र (Application Form) नहीं भरा है, के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया :-
ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने अब तक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अगर वे इण्टरमीडिएट कक्षा (2025-27) में नामांकन हेतु इच्छुक हैं, तो OFSS वेबसाईट पर अपना निबंधन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु करा लें। इसके लिये वैसे विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाईन आवेदन पत्र (CAF) भर सकते हैं।
ऑनलाईन आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें :
अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है, तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई०डी०, दसवीं परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई०डी० से ऑनलाईन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। इस प्रकार ऑनलाईन इंट्री करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) में अन्य सभी विवरणी और अंक विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर स्वतः दिखायी देगा।
पुराने मैट्रिक पास विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना
यदि विद्यार्थी ने वर्ष 2021 या उससे पहले मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से या इसके समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।
विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साईज फोटो की स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भरते समय जब आवश्यकता हो तो उसे Upload किया जा सके।
आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 06.08.2025 को संबंधित संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।
उसके पश्चात् जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा उसमें उन्हें दिनांक 06.08.2025 से 10.08.2025 के बीच में जाकर नामांकन ले लेना होगा।
नामांकन लेने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को दिनांक 11.08.2025 तक Update किया जायेगा।
वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से जारी चयन सूची में चयनित होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था :-
ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने प्रथम चयन सूची (First Selection List), द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) अथवा तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में चयन होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था, उन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लेने के कारण उनका अभ्यर्थीत्व रद्द कर दिया गया है। इस आशय की सूचना पूर्व के विज्ञप्तियों में भी दी गयी थी। अतएव ऐसे विद्यार्थी यदि पुनः किसी संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं तो उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार पुनः OFSS पोर्टल पर नया आवेदन पत्र भर सकते हैं। शेष प्रक्रिया उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार होगी।
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लेने हेतु संबंधित संस्थानों के प्रधानाध्यापकों / प्राचार्य के लिये दिशा-निदेश :-
ऐसे संस्थान जिनमें तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के पश्चात् सीटें रिक्त रह गयी हैं, वैसे संस्थान स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायेंगे।
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) प्रक्रिया रिक्त सीटों के विरुद्ध की जानी है. रिक्त सीटों की सूची OFSS Portal पर दिनांक 04.08.2025 से देखी जा सकती है।
“स्पॉट नामांकन 2025 के लिए संस्थान की व्यवस्था”
संबंधित प्रधानाध्यापकों / प्राचार्यों को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के आवेदन पत्र को प्राप्त करने हेतु संस्थान में दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक पर्याप्त काउन्टर की व्यवस्था करनी होगी, जहीं पर आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा पावती रसीद संबंधित आवेदक को दी जायेगी। स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु आवेदक दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक संबंधित संस्थान में आवेदन जमा कर पायेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक-OFSS 11th Spot Admission
OFSS Inter Spot Admission 2025 Apply Link | Click Here |
Seat Vacancy Details – Stream Wise | Check Here |
STUDENT LOGIN | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
Admission
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन के लिए तिसरा मेरिट लिस्ट जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें
- Bihar board class 11th Admission first Merit list 2025
- Bihar board Free Jee Neet Coaching 2025 Apply online | फ्री में करें Jee Neet की तैयारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- 12वीं बाद करें ये काम | जल्दी मिलेगा नौकरी | लाखों में वेतन
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में नामांकन का डेट बढा | मिला अंतिम मौका | जल्दी करें आवेदन
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में नामांकन की तिथि बढ़ा | नया लिंक से करें आवेदन
- Bihar board class 11th Admission 2025 | OFSS inter admission 2025-27
- बिहार बोर्ड 11वीं नामांकन 2025 | इंटर सत्र 2025-27 में नामांकन शुरू- यहाँ से करें आवेदन
Scholarship
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | इस दिन से शुरू होगा आवेदन | आ गया नोटिफिकेशन
- इंटर और स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा ₹25000 और ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि
- बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स करने के फायदे | बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स कैसे करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | 75% हाजरी की अनिवार्यता खत्म | सबका पैसा आया
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹10 हजार के आवेदन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹25000 के लिए आवेदन शुरू
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | सबका पैसा आया | जल्दी देखें नया लिस्ट
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | कक्षा 1 से 12वीं का पैसा | यहाँ से देखें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | मिल रहा है ₹36 हजार की छात्रवृत्ति
Result
- Ssc free official Mock test | एससी ने जारी किया नया पैटर्न अब ऐसे होगा परीक्षा
- NTA CUET UG Result 2025 | सियुइटी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें
- NTA NEET UG 2025 Result | नीट परीक्षा 2025 का रिजल्ट यहाँ से देखें | कट ऑफ लिस्ट भी देखें
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी- जल्द करें यहां से चेक