BPSC ASO Admit Card 2025 | सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के परीक्षा में ले कर जा सकते हैं किताब:-बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा 10 सितंबर (बुधवार) को राज्य के 11 जिलों में अवस्थित 195 परीक्षा केंद्रों पर की जायेगी.
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 10 को परीक्षार्थी किताब लेकर जा सकते हैं परीक्षा देने
आयोग ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चार सितंबर से आयोग की वेबसाइट https://bpscon-line.bihar.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे. वहीं, परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी आठ सितंबर से उपलब्ध होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व यानी सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. 11 बजे तक ही केंद्र पर प्रवेश की अनुमति होगी.
केंद्र में ले जा सकते हैं अधिकतम तीन पुस्तकें
बीपीएससी ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में पुस्तक सहित प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ पुस्तक ले जा सकते हैं. प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी. परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तक एक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए एवं एक सामान्य विज्ञान के लिए परीक्षा भवन में पुस्तकें ले जा सकते हैं.
गाइड, हस्तलिखित नोट्स और फोटोकॉपी ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा. केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना सख्त वर्जित है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार पाये जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को आगामी पांच वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा
शिकायत व्यवस्थाः आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की शिकायत अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के 48 घंटे के भीतर आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर शपथ पत्र के साथ दर्ज कर सकते हैं. बिना शपथ पत्र वाली शिकायतों पर विचार नहीं किया जायेगा.
71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को
बीपीएससी ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा 13 सितंबर (शनिवार) को आयोजित की जायेगी. परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के अनुसार ही परीक्षा का संचालन होगा और इसके लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. आयोग द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा-निर्देश अलग से जारी किये जायेंगे. परीक्षार्थियों से अपील की गयी है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों.
बीपीएससी
- एडमिट कार्ड चार से कर सकते हैं डाउनलोड
- परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी आठ सितंबर से उपलब्ध होगी
बिहार लोक सेवा आयोग
आवश्यक सूचना
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा (वि.सं.- 37/2025) दिनांक 10.09.2025 (बुधवार) को राज्य के 11 जिलों में अवस्थित 195 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी :-
उक्त परीक्षा के लिए दिनांक 04-09-2025 से ई-प्रवेश पत्र (e-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।
- अभ्यर्थी आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर अपने Account में Login करें। फिर My Account में जाकर सम्बन्धित विज्ञापन पर Click करके Admit Card के सामने View/download विकल्प पर Click करते हुए अपना e-Admit Card डाउनलोड करेंगे। डाउनलोड किये गये e-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित जिला दर्ज होगा।
- परीक्षा केन्द्र कोड / परीक्षा केन्द्र का नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी Dashboard पर दिनांक 08-09-2025 से उपलब्ध करायी जायेगी।
- अभ्यर्थी e-Admit Card डाउनलोड करते समय सुनिश्चित कर लें कि अनुक्रमांक (Roll No.) के साथ Bar code स्पष्ट रूप से छपा हुआ हो।
- सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करना सुनिश्चित करेंगे।
- निर्धारित परीक्षा के केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा (2 Hrs. Before) पूर्व पहुँच जायें।
- अभ्यर्थियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। अतः अभ्यर्थी निर्धारित समय 09:30 बजे पूर्वाह्न तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
- अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से (By Post) प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
बिहार लोक सेवा आयोग
(प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा (वि.सं. 37/2025)
उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना
- उक्त परीक्षा दिनांक-10.09.2025 (बुधवार) को एकल पाली में राज्य के 11 (ग्यारह) जिला स्थित 195 (एक सौ पनचान्वे) परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।
- अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व (09:30 बजे पूर्वाह्न) परीक्षा केन्द्र पर निश्चित रूप से पहुँच जायें। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात् 11:00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
- अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के उपरांत ही परीक्षा कक्ष / परिसर छोड़ेंगे।
- प्रारम्भिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जायेगी यानी परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ पुस्तक ले जा सकते हैं। प्रत्येक खण्ड के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी। परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तक (i) एक सामान्य ज्ञान के लिए (ii) एक गणित के लिए एवं (iii) एक सामान्य विज्ञान के लिए परीक्षा भवन में ले जा सकते हैं। पुस्तकों में N.C.E.R.T/B.S.E.B/I.C.S.E एवं अन्य बोर्ड के Text Book ही मान्य होंगे। किसी विषय से संबंधित गाईड, किसी पुस्तक की फोटोकॉपी अथवा हस्तलिखित नोट परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षार्थी अपना नाम एवं अनुक्रमांक अनुमान्य पुस्तक पर अवश्य रूप से अंकित करेंगे। परीक्षा भवन में पुस्तकों का आदान-प्रदान पूर्णतया वर्जित है।
- परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, Smart Watch आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा।
- Marker/White Fluid/Blade/Eraser को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।
- कदाचार में लिप्त पाये जाने परीक्षा कक्ष में Electronic सामग्री के साथ पाये जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक /सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा।
- उक्त परीक्षा में उम्मीदवारों को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
- अभ्यर्थी किसी भी तरह के भ्रामक सनसनीखेज/अफवाह पर ध्यान न दे तथा आयोग से सबंधित सूचना आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर देखे। नोटः उक्त प्रारम्भिक परीक्षा में नकारात्मक अंकण (Negative Marking) का प्रावधान नहीं है।
परीक्षा नियंत्रक
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना
important link
Download Admit Card | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- IBPS RRB XIV (14) Office Assistant, Scale I, II, III Online Form 2025
- Delhi High Court Attendant Recruitment 2025 | दिल्ली हाइकोर्ट में मैट्रिक पास के लिए बहाली
- Bpsc AEDO Recruitment 2025 | सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए करें आवेदन
- BSSC Office Attendant Recruitment 2025 | बिहार एसएससी में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- Bssc 4th Graduate level Recruitment 2025 | BSSC ग्रेजुएट लेवल के लिए बम्पर बहाली
- Patna High court Stenographer Recruitment 2025 | पटना हाइकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर बहाली
- UPSC EPFO Vacancy 2025 | UPSC में EPFO के पद पर बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Bihar Jeevika BRPLS Vacancy 2025 | बिहार जीविका बहाली 2025 | जल्दी करें आवेदन
- बिहार में बम्पर बहाली | बिहार में अब सबको मिलेगा सरकारी नौकरी
- Lic AAO/AE Recruitment 2025 | Lic में ऑफिसर के पद पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- UP Police Si Recruitment 2025 | यूपी में दरोगा बनने के लिए करें आवेदन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन
- रेलवे RRB पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 – 434 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2025 | मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | यहाँ से करें आवेदन
- मैट्रिक पास के लिए BSF में बम्पर बहाली – जल्दी करें आवेदन
- IB Security Assistant Vacancy 2025 | खुफिया विभाग में सिक्युरिटी असिस्टेंट पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक पास करें आवेदन
- Bihar police CSBC driver constable form 2025 | बिहार पुलिस में ड्राइवर की बम्पर बहाली
Scholarship
- बिहार बोर्ड से इंटर पास विधार्थी को मिल रहा है ₹25 हजार – 2022, 2023, 2024 में पास करें आवेदन
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि ₹50 हजार के लिए आवेदन शुरू – नया लिस्ट भी आया
- बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 | Bihar post matric scholarship 2025- Apply now
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन शुरू | ₹50 हजार के लिए यहाँ से करें आवेदन
- इंटर पास प्रोत्साहन राशि ₹25 हजार | 2025 में पास छात्राएं करें आवेदन
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹10 हजार के आवेदन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹25000 के लिए आवेदन शुरू
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | इस दिन से शुरू होगा आवेदन | आ गया नोटिफिकेशन
- इंटर और स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा ₹25000 और ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि
- बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स करने के फायदे | बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स कैसे करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | 75% हाजरी की अनिवार्यता खत्म | सबका पैसा आया
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | सबका पैसा आया | जल्दी देखें नया लिस्ट
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | कक्षा 1 से 12वीं का पैसा | यहाँ से देखें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | मिल रहा है ₹36 हजार की छात्रवृत्ति
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | कक्षा 1 से 12वीं तक का पैसा – सबका आया