Bihar Deled Second Dummy Admit Card 2025 | बिहार डीएलएड सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी

Bihar Deled Second Dummy Admit Card

Bihar Deled Second Dummy Admit Card 2025- बिहार बोर्ड के द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की पोर्टल https://www. deledbihar.com पर 19 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। डमी प्रवेश पत्र 25 फरवरी तक त्रुटि सुधार के लिए उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड अंकित कर डाउनलोड कर सकते हैं।

समिति ने कहा है कि अगर कोई त्रुटि प्रवेश पत्र में है तो 25 फरवरी तक पोर्टल पर ही त्रुटि सुधार अवश्य कर लें। द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में मुद्रित विवरण में सुधार के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के आरक्षण कोटि में परिवर्तन होता है, उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की शेष राशि का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी कोटि सुधारोपरांत अन्य कोटि में चले जाते हैं तो उन्हें उस कोटि के लिये निर्धारित शुल्क की अंतर ₹200 जमा करना होगा, अन्यथा उनका मूल प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा।

एतद् द्वारा विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 08/2025, पी0आर0 20/2025 एवं पी०आर० 29/2025 के क्रम में प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 हेतु आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल https://www.deledbihar.com पर दिनांक 19.02.2025 से 25.02.2025 तक अपलोड रहेगा, जिसे अभ्यर्थी अपना यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड अंकित कर अवलोकित एवं डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि डमी प्रवेश पत्र में मुद्रित एक-एक विवरण को सावधानी से जाँच कर लें। इस क्रम में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित होती है तो वे उक्त अवधि में पोर्टल पर ही त्रुटि सुधार अवश्य कर लें।

द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में मुद्रित विवरण में सुधार के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के आरक्षण कोटि में परिवर्तन होता है, उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की शेष राशि का भुगतान करना होगा, अर्थात् एस०सी०/एस०टी०/दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी कोटि धारोपरांत यदि अन्य कोटि में चले जाते हैं तो उन्हें उस कोटि के लिये निर्धारित शुल्क की अन्तर राशि रु0 200/-ऑनलाईन विधि से दिनांक 25.02.2025 तक जमा करना होगा, अन्यथा उनका मूल प्रवेश पत्र – निर्गत नहीं होगा।

दिनांक 25.02.2025 के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

Original Admit Card जारी करने से पहले Dummy Admit Card बिहार विधालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किया जाता है । जिसे छात्र Download करके उसमे दी हुई सभी जानकारी पढ़ कर देख लें । अगर छात्र के नाम,पिता के नाम,माता के नाम , जन्मतिथि , फोटो , हस्ताक्षर , विषय , इत्यादि में किसी भी तरह की त्रुटि दिखाई दे तो उसे दिए गए समय अंतराल मे सुधार कर सकते है। 

अगर आपको अपने द्वितीय डमी एडमिट कार्ड मे किसी भी तरह की सुधार करना है जैसे की –

  • छात्र के नाम
  • पिता के नाम
  • माता के नाम
  • जन्मतिथि
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • विषय

तब इसके लिये दिए गए समय अंतराल मे अपना द्वितीय डमी Admit Card डाउनलोड कर जो भी उसमे गलती हो उसे सुधार करें। उसके बाद आसानी से आपके डमी एडमिट कार्ड में सुधार हो जाएगा और आपको नया डमी एडमिट कार्ड मिल जाएगा।

Board NameBSEB PATNA
Type2nd Dummy Admit Card
ClassBihar DELED Joint Entrance Test 2025
Year2025 – 2027
जारी होने की तिथि19 फरवरी 2025
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2025
सुधार करने की तिथि19 फरवरी से 25 फरवरी 2025
Official UpdateCLICK HERE
Type2nd Dummy Admit Card
ClassBihar DELED Joint Entrance Test 2025
Year2025 – 2027
DOWNLOAD LINKLINK1 // LINK2
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top