BPSC 71th Vacancy | 71वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए यहाँ से करें आवेदन:-BPSC 71th Vacancy 2025: Bihar Public Service Commission (BPSC) के द्वारा Integrated 71th Combined Competitive Examination 2025 के लिए Official Notification Release कर दिया गया है। इस परीक्षा के तहत BDO, DPO, Revenue Officer, Cooperative Officer, आदि के विभिन्न 1250 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वह 02 जून 2025 से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते है। सभी उम्मीदवार BPSC के आधिकारिक वेबसाईट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
BPSC ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 30 अगस्त 2025 है। भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक (Graduation) डिग्री की आवश्यकता होगी। आवेदन ऑनलाइन मोड में किए जाएंगे, सभी उम्मीदवार भर्ती के विस्तृत जानकारी इसके Official Notification में देख सकते है
Important Dates of BPSC 71th 2025
Notification Release Date
30 May 2025
Online Apply Start Date
02 June 2025
Online Apply Last Date
30 June 2025
Prelims Examination Date
30 August 2025
Prelims Result Date
September 2025
Mains Examination Date
Notify Soon
BPSC 71th Vacancy Details 2025
सेवा
रिक्तियां
वरीय उप समाहर्ता
100
श्रम अधीक्षक
10
अवर निबंधक / संयुक्त अवर निबंधक
03
ईख पदाधिकारी
17
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
502
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी
22
प्रखंड एससी / एसटी कल्याण पदाधिकारी
13
राजस्व पदाधिकारी
45
प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी
459
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी व समकक्ष
79
कुल
1250
BPSC 71th Recruitment 2025 Application Fee
Category
Application Fee
General
₹600/-
SC / ST
₹150/-
PwBD (Persons with Benchmark Disability)
₹150/-
All Female Candidates (All Categories)
₹150/-
Additional Biometric Fee (If Applicable)
₹200/-
Mode of Payment
Online (Through Debit Card, Credit Card, Net Banking& UPI)
Bihar BPSC CCE 2025 Age Limit
एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अधिकतम उम्र सीमा की गणना में 10 वर्षों की छूट दी गयी है. उनके लिए इसकी गणना एक अगस्त 2015 से की जायेगी. अन्य सभी सेवाओं के लिए उम्र की गणना एक अगस्त 2025 से की जायेगी. अनारक्षित वर्ग में तीन सेवाओं के लिए 21 और अन्य सभी के लिए 22 वर्ष न्यूनतम उम्र है जबकि अधिकतम उम्र सीमा सभी सेवाओं के लिए 37 वर्ष हैं. सभी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इसमें पहले की तरह ही तीन से पांच वर्ष तक की छूट दी गयी है.
Category
Maximum Age Limit
General (Male)
37 years
General (Female)
40 years
Backward Class (Male/Female)
40 years
Extremely Backward Class (Male/Female)
40 years
Scheduled Caste / Scheduled Tribe (Male/Female)
42 years
Minimum Age
21- 22 Years
Age as On
01 August 2025
How To Apply Online for BPSC 71th Vacancy 2025?
आप यदि इस BPSC 71 Vacancy 2025 Online Apply करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप सभी के सुविधा के लिए Online Apply Link नीचे के टेबल में दिए गए है-
BPSC 71th Vacancy 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए प्रक्रिया
BPSC 71th 2025 Online Application Form भरने के लिए आपको सबसे पहले BPSC के आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।
ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Apply Online के सेक्शन में आएंगे।
उसके बाद आप यहाँ दिए गए B.P.S.C. Online Application के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
आपके द्वारा क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने आएगा, जिसमें आप अगर पहली बार रेजिस्ट्रैशन कर रहे है, तो आप
New Registration (One Time Registration) के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
आपके द्वारा क्लिक करने के बाद Registration Form आएगा, अब आप इसमें मांगे गए सभी जानकारी को भर देंगे।
रेजिस्ट्रैशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को भरने के बाद आप Register के बटन पर क्लिक कर देंगे।
रेजिस्ट्रैशन पूरा होने के बाद आप प्राप्त Username and Password को Save करके रख लेंगे।
उसके बाद आप लॉगिन पेज पर आएंगे, और प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड को भरकर Login कर लेंगे।
लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर Application Form आएगा, अब आप इसमें मांगे गए सभी जानकारी को सही सही ध्यान से भर देंगे।
सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
उसके बाद आप अपने द्वारा दिए गए सभी जानकारी का मिलान एक बार कर लेंगे।
सभी जानकारी सही पायें जाने पर आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर लेंगे।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर लेंगे।
आवेदन पूरा करने के बाद आप प्राप्त आवेदन फॉर्म के पावती के प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।