BSEB Free Coaching Scheme 2025 | रहना खाना सब फ्री – जल्दी करें आवेदन

BSEB Free Coaching Scheme 2025

BSEB Free Coaching Scheme 2025- सत्र 2025-27 (कक्षा 10वीं से 11वीं में जाने वाले विद्यार्थी) एवं सत्र 2025-26 (कक्षा 11 वीं से 12वीं में जाने वाले विद्यार्थी) में नामांकन (Admission) हेतु आवेदन करने के संबंध में सूचना (Notice

  • BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11 वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जो अभी 11 वीं कक्षा में हैं अर्थात् जो 2026 की इन्टर परीक्षा में सम्मिलित होंगे वे भी 12वीं कक्षा के लिए उक्त कोचिंग में Admission लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा पटना में संचालित इस निःशुल्क आवासीय शिक्षण अथवा राज्य के 09 प्रमण्डलों में संचालित निःशुल्क गैर-आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.03.2025 है।
  • जिन विद्यार्थियों ने उक्त अनुशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन हेतु दिनांक 12.03.2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर दिया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)
  • प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था
  • IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
  • सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त

पटना में संचालित निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण

राज्य के 09 प्रमण्डलीय जिलों (पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियाँ, भागलपुर, गया एवं मुंगेर) में संचालित निःशुल्क गैर-आवासीय अनुशिक्षण

Name of SchemeBSEB Free Jee Neet Coaching
Online Apply Start on22 February 2025
Last Date for Apply28 मार्च 2025
Admit Card AvailableNotify Later

वैसे विद्यार्थी जो इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा BSEB/CBSE/ICSE/अन्य बोर्ड से दे रहे हों

बिहार बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जो इस वर्ष ग्यारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं अर्थात् जो अगले वर्ष 2026 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे

BSEB Free Jee Neet CoachingIMPORTANT LINK
APPLY ONLINECLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAM चैनल से जुड़ेंJOIN
YOU TUBE चैनल से जुड़ेंSUBSCRIBE

Result

3 thoughts on “BSEB Free Coaching Scheme 2025 | रहना खाना सब फ्री – जल्दी करें आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top