BSEB SUPER 50 | बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग 2025 के लिए आवेदन शुरू

BSEB SUPER 50 | बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग 2025 के लिए आवेदन शुरू

BSEB SUPER 50 | बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग 2025 के लिए आवेदन शुरू- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने IIT एवं अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में Admission हेतु “BSEB सुपर 50″के प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों का निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है।

देश के प्रतिष्ठित कोचिंग सस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)

IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा

सभी Classroom AC & Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्या

आवेदन प्रारंभ तिथि22.02.2025
आवेदन समाप्ति तिथि12.03.2025

बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग 2025 के सत्र 2025-27 (कक्षा 10वीं से 11वीं में जाने वाले विद्यार्थी) एवं सत्र 2025-26 (कक्षा 11वीं से 12वीं में जाने वाले विद्यार्थी) में नामांकन (Admission) हेतु आवेदन करने के संबंध में सूचना (Notice)

पटना में ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण (Free Residential Coaching)

राज्य के 09 प्रमण्डलीय जिलों यथा- पठना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहस्सा, पूर्णियाँ, भागलपुर, गया एवं मुंगेर में ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क गैर आवासीय अनुशिक्षण (Free Non-Residential Coaching)

BSEB SUPER 50
  • BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो ।। वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध+2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड के वैसे छात्र जो अभी 11 वीं कक्षा में हैं अर्थात् जो 2026 की इन्टर परीक्षा में सम्मिलित होंगे वे भी 12वीं कक्षा के लिए उक्त कोचिंग में Admission लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • इस हेतु पूर्व में भी आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसके परीक्षाफल की प्रथम सूची URL- https://coaching.biharboardonline.com/index पर प्रकाशित की जा रही है।
  • सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा पटना में संचालित इस निःशुल्क आवासीय शिक्षण अथवा राज्य के 09 प्रमण्डलों में संचालित निःशुल्क गैर-आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12.03.2025
  • निःशुल्क आवासन एवं भोजन (Free Fooding and Lodging) की व्यवस्था
  • सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त
  • JEE/NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
  • प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था
  • प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था
  • पटना के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था
  • JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
  • छात्रावास में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जाँच हेतु पुरूष एवं महिला डॉक्टर तथा पूर्णकालिक पुरूष एवं महिला नर्स

Result

2 thoughts on “BSEB SUPER 50 | बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग 2025 के लिए आवेदन शुरू”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top