IBPS PO Syllabus 2025 in Hindi:- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) पीओ सिलेबस 2025 हिंदी पीडीएफ में डाउनलोड करें, आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए परीक्षा पैटर्न [प्रमाणीकृत अधिकारी (पीओ)] सिलेबस परीक्षा 2025 प्रश्नों की कुल संख्या, अधिकतम अंक, नकारात्मक जांचें नीचे के अनुभाग से आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2025 के बारे में अंकन आदि। परीक्षा का स्तर 10+2 (हाई स्कूल) पर आधारित होगा।
IBPS PO Prelims Exam Syllabus Overview
IBPS PO Exam Syllabus (Prelims + Mains)
IBPS PO Exam Pattern Prelims
IBPS PO Exam Pattern Mains
IBPS PO Exam Prelims Syllabus
आईबीपीएस पीओ मुख्य एग्जाम सिलेबस
IBPS PO Prelims Exam Syllabus Overview
Organization name
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
Exam Mode
Online
Exam Level
12th & Degree
Exam Type
वस्तुनिष्ठ (MCQ) Type
Paper Medium
Hindi/English
Total Question
100
Total Time
60 मिनट
Total Marks
100
IBPS PO Exam Syllabus (Prelims + Mains)
आईबीपीएस पीओ भर्ती में दो परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है, प्रिलिम्स परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यर्थियों को कटऑफ के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जिसके बाद छात्र तीसरे राउंड यानी कि इंटरव्यू प्रोसेस से गुजरते हैं, तो कुल मिलाकर आईबीपीएस भर्ती में तीन राउंड को पार करने वाले अभ्यर्थी ही बैंक पीओ बन पाते हैं। तो चलिए जानते हैं प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस किस प्रकार होता है।
IBPS PO Exam Pattern Prelims
परीक्षणों का नाम (उद्देश्य)
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
अवधि
अंग्रेजी भाषा
30
30
20 मिनट
संख्यात्मक क्षमता
35
35
20 मिनट
सोचने की क्षमता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट
आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा 100 नंबर की होती है और परीक्षा में 100 प्रश्न तीन विषय से पूछे जाते हैं। इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाता है और प्रत्येक चार गलत प्रश्न के उत्तर देने पर छात्र का परीक्षा में 1 अंक भी काटा जाता है।
IBPS PO Exam Pattern Mains
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
समय
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड
40
60
अंग्रेजी और हिंदी
60
अंग्रेजी भाषा
35
40
अंग्रेजी
40
डेटा विश्लेषण और व्याख्या
35
60
अंग्रेजी और हिंदी
45
सामान्य, अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता
40
40
अंग्रेजी और हिंदी
35
कुल
155
200
180
अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)
2
25
अंग्रेजी
30
इसमें कुल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 200 अंकों के होंगे, इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 180 मिनट का समय दिया जाएगा तो वही दूसरे खंड में छात्र से इंग्लिश भाषा में लेटर राइटिंग और ऐसे राइटिंग करवाई जाती है, जो 25 अंक की होती है और इसके लिए छात्रों को 30 मिनट का समय दिया जाता है।
IBPS PO Exam Prelims Syllabus
मात्रात्मक योग्यता पाठ्यक्रम
रीजनिंग सिलेबस
अंग्रेजी भाषा का सिलेबस
सरलीकरण
तार्किक विचार
समझबूझ कर पढ़ना
लाभ हानि
अक्षरांकीय श्रृंखला
परीक्षण बंद करें
मिश्रण और आरोप
रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण
झंझटों के लिए
साधारण ब्याज &चक्रवृद्धि ब्याज और Surds और सूचकांक