SSC ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कब आयेगा कौन सा बहाली

SSC ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कब आयेगा कौन सा बहाली

SSC ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर- एसएससी ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर में बदलाव किया है. संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नया कैलेंडर देख सकते हैं.

कैलेंडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, सीजीएल, दिल्ली पुलिस, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एमटीएस, हवलदार जैसी बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट की जानकारी दी गयी है. नये भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी का नोटिफिकेशन पांच जून को जारी होगा.

इसके अलावा सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती 16 जून और सीएचएसएल की भर्ती 23 जून को जारी की जायेगी. इनकी परीक्षा की संभावित तिथि भी एसएससी ने जारी की है.

  • जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2024: 8 जून
  • एसएसए, यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2024: 8 जून
  • एएसओ ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2022-2024: 8 जून
  • एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-XIII: दो से 23 जून तक आवेदन: 24 जुलाई से चार अगस्त तक परीक्षा
  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 2025 : पांच से 26 जूनः तक आवेदन: 11 अगस्त तक परीक्षा
  • कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा: आवेदन पांच से 26 जूनः 12 अगस्त को परीक्षा
  • एसएससी सीजीएलः नौ जून से चार जुलाई तक आवेदनः 13 से 30 अगस्त तक परीक्षा
  • एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टरः आवेदनः 16 जून से सात जुलाई: एक से छह सितंबर तक परीक्षा
  • एसएससी सीएचएसएल : 23 जून से 18 जून तक आवेदन: आठ से 18 सितंबर तक परीक्षा
  • एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्तीः आवेदन 26 जून से 24 जुलाई: 20 सितंबर से 24 अक्तूबर तक परीक्षा
  • एसएससी जेइ (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्तीः आवेदन 30 जून से 21 जुलाई: 27 से 31 अक्तूबर तक परीक्षा
  • एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर पुरुष) भर्तीः आवेदन जुलाई-सितंबर : नवंबर-दिसंबर में परीक्षा
  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल) भर्तीः आवेदन जुलाई सितंबर : नवंबर-दिसंबर मैं परीक्षा
  • एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती: आवेदन जुलाई-सितंबर में: नवंबर-दिसंबर में परीक्षा
  • दिल्ली पुलिस (एग्जीक्यूटिव) भर्ती : आवेदन जुलाई-सितंबर : नवंबर-दिसंबर में परीक्षा
  • ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम आवेदनः जुलाई-सितंबर : नवंबर-फरवरी 2026 में परीक्षा
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती): आवोदन अक्टूबरमें नवंबर – जनवरी-फरवरी 2025 में परीक्षा
  • जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड भर्ती: आवोदन जनवरी-फरवरी 2026: मार्च 2026 में परीक्षा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top