कक्षा 11वीं में डायरेक्ट नामांकन शुरू | यहाँ से होगा स्पॉट एडमिशन

11वीं में स्पॉट एडमिशन नामांकन शुरू

कक्षा 11वीं में डायरेक्ट नामांकन शुरू- राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं इण्टरमीडिएट सत्र 2025-27 में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के संबंध में आवश्यक सूचना

राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-27 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 04.06.2025 को प्रथम चयन सूची जारी की गयी थी। इसी क्रम में समिति द्वारा दिनांक 15.07.2025 को द्वितीय चयन सूची तथा दिनांक 28.07.2025 को तृतीय चयन सूची जारी की गयी। तृतीय चयन सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 04.08.2025 को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया शुरू की ग जायेगी, जिसके माध्यम से विद्यार्थी संबंधित इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में रिक्त ( सीटों पर स्पॉट नामांकन ले पायेंगे।

  • वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी चयन सूची में नहीं हुआ है, अथवा
  • वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन नहीं दिया है, अथवा
  • वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से चयन सूची में आवंटित शिक्षण संस्थान में चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लिए हैं।

वैसे आवेदकों के लिये, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हुआ है, के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने हेतु आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया-

ऐसे विद्यार्थी, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हो सका है, वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं उस संस्थान में दिनांक 04.08.2025 को OFSS वेबसाईट पर जाकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के रिक्त सीटों की विवरणी देख लें। जिस संस्थान में वे नामांकन लेना चाहते हैं, उस संस्थान से सम्पर्क कर रिक्त सीटों के विरूद्ध स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर लें। स्पॉट नामांकन हेतु रिक्त सीटों की संख्या दिनांक 04.08.2025 को OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर Upload कर दी जायेगी, जिसके आधार पर संबंधित संस्थान में दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक स्पॉट नामांकन (Spot) Admission) हेतु ऑनलाईन आवेदन लिया जायेगा। इसके लिये विद्यार्थियों को निम्नांकित कार्रवाई करनी होगी :-

  • वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं, उसके संबंध में सर्वप्रथम OFSS वेबसाईट पर जाकर उस शिक्षण संस्थान / संकाय के रिक्त सीटों की संख्या देख लें।
  • उसके पश्चात् OFSS वेबसाईट पर अपना Barcode/Reference Number एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर लें।
  • तत्पश्चात् वे जिन-जिन शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु फार्म जमा करना चाहते हैं, उसकी हस्ताक्षरित प्रति उन संस्थानों में दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 06.08.2025 को संबंधित शिक्षण संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।
  • उसके पश्चात् जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा, उसमें उन्हें दिनांक 06.08.2025 से 10.08.2025 के दौरान जाकर नामांकन ले लेना होगा।
  • नामांकन लेने के पश्चात् संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को दिनांक 11.08.2025 तक Update किया जायेगा।
  • ऐसे आवेदकों को पुनः कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने अब तक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अगर वे इण्टरमीडिएट कक्षा (2025-27) में नामांकन हेतु इच्छुक हैं, तो OFSS वेबसाईट पर अपना निबंधन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु करा लें। इसके लिये वैसे विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाईन आवेदन पत्र (CAF) भर सकते हैं।

अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है, तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई०डी०, दसवीं परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई०डी० से ऑनलाईन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। इस प्रकार ऑनलाईन इंट्री करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) में अन्य सभी विवरणी और अंक विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर स्वतः दिखायी देगा।

यदि विद्यार्थी ने वर्ष 2021 या उससे पहले मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से या इसके समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।

विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साईज फोटो की स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भरते समय जब आवश्यकता हो तो उसे Upload किया जा सके।

आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 06.08.2025 को संबंधित संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।

उसके पश्चात् जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा उसमें उन्हें दिनांक 06.08.2025 से 10.08.2025 के बीच में जाकर नामांकन ले लेना होगा।

नामांकन लेने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को दिनांक 11.08.2025 तक Update किया जायेगा।

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने प्रथम चयन सूची (First Selection List), द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) अथवा तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में चयन होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था, उन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लेने के कारण उनका अभ्यर्थीत्व रद्द कर दिया गया है। इस आशय की सूचना पूर्व के विज्ञप्तियों में भी दी गयी थी। अतएव ऐसे विद्यार्थी यदि पुनः किसी संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं तो उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार पुनः OFSS पोर्टल पर नया आवेदन पत्र भर सकते हैं। शेष प्रक्रिया उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार होगी।

ऐसे संस्थान जिनमें तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के पश्चात् सीटें रिक्त रह गयी हैं, वैसे संस्थान स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायेंगे।

स्पॉट नामांकन (Spot Admission) प्रक्रिया रिक्त सीटों के विरुद्ध की जानी है. रिक्त सीटों की सूची OFSS Portal पर दिनांक 04.08.2025 से देखी जा सकती है।

संबंधित प्रधानाध्यापकों / प्राचार्यों को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के आवेदन पत्र को प्राप्त करने हेतु संस्थान में दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक पर्याप्त काउन्टर की व्यवस्था करनी होगी, जहीं पर आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा पावती रसीद संबंधित आवेदक को दी जायेगी। स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु आवेदक दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 तक संबंधित संस्थान में आवेदन जमा कर पायेंगे।

Admission

Scholarship

Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top