मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 बदल गए सभी नियम | 2025 में परीक्षा देने वाले नया नियम समझें:-बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर का टीआर को अब ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड ने सभी व्यवस्थाएं अब ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। अब नए साल से मैट्रिक और इंटर का टेबुलेशन रजिस्टर (टीआर) सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। रिजल्ट के तुरंत बाद ही टीआर पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी। विद्यालय ऑनलाइन ही टीआर डाउनलोड कर सकते हैं। पहले हार्ड कॉपी एक माह में टीआर विद्यालयों को भेजी जाती थी।
मैट्रिक-इंटर का टीआर ऑनलाइन होगा, रिजल्ट के तुरंत बाद मिलेगा
सेंट-अप परीक्षा के रिजल्ट भी ऑनलाइन ही स्कूल करेंगे अपलोड टीआर ऑनलाइन जारी करने के लिए समिति ने पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल से राज्य के 9263 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को जोड़ा गया है। इसके अलावा सभी स्कूलों को सेंट-अप परीक्षा का रिजल्ट भी इस पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सभी विद्यालयों को लॉगइन व पासवर्ड समिति की ओर से दिया जाएगा। सेंट-अप परीक्षा के रिजल्ट के लिए अब बोर्ड को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऑनलाइन सुविधा होने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भी त्रुटि भी कम होगी। रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म के लिए बार-बार तिथि नहीं बढ़ानी होगी।
12वीं की मार्कशीट में 60% अंक 9वीं, 10वीं, 11वीं के जुड़ें
देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी है। 12वीं की फाइनल रिपोर्ट में 9वीं, 10वीं और 11वीं के नतीजे भी जोड़े जा सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई समतुल्यता रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है। देश के सभी शिक्षा बोडों को समान स्तर लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधार पर एनसीईआरटी में बनाई गई नई संस्था परख ने यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में सिफारिश है कि 9वीं के नतीजों को 15%, 10वीं को 20%, 11वीं को 25% व 12वीं को 40% वेटेज दिया जाए। सभी बोर्ड में समतुल्यता लाने के लिए परख ने यह रिपोर्ट बनाई है।
विधानसभा से 3 विधेयक पारित : विश्वविद्यालय सेवा आयोग बड़े शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक नियुक्त करेगा
परख की सिफारिश है कि सभी बोर्ड पढ़ाए जा रहे हर विषय के लिए एक प्रश्नबैंक विकसित करें। इसके लिए एक ब्लूप्रिंट भी बनाया जाए ताकि बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के शिक्षक ब्लूप्रिंट व क्वेश्चन बैंक के आधार पर प्रश्नपत्र बना सकें। हर ग्रेड के हर विषय व गतिविधि का क्रेडिट अंकों के रूप में मूल्यांकन हो। एक रिपोर्ट में उनकी हर गतिविधि, जिसमें समय प्रबंधन तक शामिल हो, के क्रेडिट अंक दिए जाएं। सामूहिक प्रोजेक्ट कार्य में छात्र का मूल्यांकन न केवल शिक्षक करें बल्कि साथियों की प्रतिक्रियाओं को भी शामिल किया जाए। करिकुलम के संदर्भ में बोडों को नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क का पालन करने की सिफारिश की गई है।
ये भी सिफारिशें… बोर्ड से अधिकतम 3 साल की संबद्धता दें स्कूलों को… फिर समीक्षा हो
परख ने कहा, सभी बोर्ड संबद्धता के दिशानिर्देशों को सिफारिशों के मुताबिक ही अंतिम रूप दें….
- स्कूल एक ही भूखंड में होना चाहिए। इसमें समूचा भवन व खेल का उचित मैदान भी हो। बोर्ड संबद्ध स्कूलों की समय-समय पर समीक्षा करता रहे और इन्हें अधिकतम 3 साल की अवधि के लिए संबद्धता या मान्यता दी जानी चाहिए।
- कुछ प्रदेशों में शिक्षा निदेशालय स्कूलों को मान्यता व संबद्धता देता है, यह अधिकार स्कूल बोर्ड को मिलना चाहिए। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एक तंत्र विकसित करने की सिफारिश भी की गई है, परीक्षा के पेपर संभालने के लिए प्रोटोकॉल बनाया जाए। स्कूलों में न्यूनतम बुनियादी ढांचे के संदर्भ में सिफारिश की गई है।
एक सुझाव यह भी…10वीं व 12वीं के दो रिपोर्ट कार्ड बनें, 10वीं में 9वीं का 40% तक वेटेज हो
परख ने अपनी सिफारिशों को लेकर देशभर के बोडों के साथ वर्कशॉप भी किए हैं। इसमें कुछ बोडों ने कहा है कि संयुक्त रिपोर्ट कार्ड का आइडिया अच्छा है, लेकिन इसे 9वीं से 12वीं तक एक न रखा जाए। बल्कि 10वीं और 12वीं के दो रिपोर्ट कार्ड बनें, जिसमें 10वीं के रिपोर्ट कार्ड में 9वीं को 40 फीसदी और 10वीं को 60 फीसदी वेटेज मिले। इसी तरह 12वीं की फाइनल रिपोर्ट कार्ड में 11वीं को 40 फीसदी और 12वीं को 60 फीसदी का वेटेज दिया जाए।
परख करेगा जांच… देश में कुल 69 शिक्षा बोर्ड हैं, कहां कितनी सिफारिशें लागू, निगरानी होगी
रिपोर्ट के मुताबिक, परख ही सभी बोर्ड्स में इन सिफारिशों को लागू किए जाने पर निगरानी रखेगा…
- देश में सेंट्रल, स्टेट, ओपन स्कूल, मदरसा और संस्कृत बोर्ड मिलाकर कुल 69 शिक्षा बोर्ड हैं। ये करिकुलम, परीक्षा ढांचे व कार्यप्रणालियों के आधार पर एक दूसरे से अलग हैं, इस वजह से कुछ बोर्ड बेहतर माने जाते हैं।
- परख से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इस रिपोर्ट में की गई सिफारिशों का मकसद सिर्फ सभी बोडों के बीच एकरूपता लाना नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि किसी भी बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में दाखिला लेने वाले हर छात्र को कुछ मानकीकृत और बेंचमार्क सुविधाएं हर हाल में मिलनी ही चाहिए।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। जाहिर है इसके दायरे में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं भी होंगी। मंगलवार को विधानसभा में इस व्यवस्था के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक 2024 पारित हुआ। शिक्षा मंत्री सुशील कुमार ने कहा कि इससे कदाचार रोकने में बड़ी मदद मिलेगी। एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी कंप्यूटर फ्रेंडली नहीं हो पाए हैं। ज्यादातर शिक्षक भी ऐसे ही हैं। इंटरनेट, सर्वर की समस्या है। बिहार के सिर्फ 30% लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। सो, ऑनलाइन व्यवस्था बिल्कुल मुनासिब नहीं है। अख्तरुल की ये बातें ध्वनिमत से खारिज हुई।
विवि सेवा आयोग का अधिकार बढ़ा
सदन से पारित बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2024 के अनुसार अब आयोग शिक्षा विभाग के सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। अभी आयोग सिर्फ विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति करता है।
नगर निकायों के मुख्य-उप मुख्य पार्षद 5 साल रहेंगे
सदन से पारित बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक 2024 के अनुसार अब नगर निकायों के मुख्य व उप मुख्य पार्षद 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इससे नगर निकायों में गुटबाजी रुकेगी, काम में गति आएगी। नगर निकाय, राज्य सरकार के नियमों पर विचार नहीं करेंगे; इसका प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- CISF कॉन्सटेबल में बम्पर बहाली | इंटर पास करें आवेदन | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट
- SSC GD में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन | यहाँ से देखें सिलेबस & Eligibility Criteria
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी | मैट्रिक पास के लिए सरकारी नौकरी
- आईबीपीएस बैंक पीओ एमटी के लिए ऑनलाइन शुरू | यहाँ से पढ़े पूरी जानकारी
- कैट और गेट परीक्षा क्या होता है? इस परीक्षा पास करने पर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
- रेलवे और बैंक में निकली है बम्पर बहाली | यहाँ से पढ़े पूरी अपडेट
- New Votar Card Online Apply 2024 | घर बैठे करें वोटर कार्ड ऑनलाइन
- SSC MTS हवलदार भर्ती 2024 – मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
Bihar Special
- 11th First terminal exam August 2024 All Subject question paper With Answer
- 12th First terminal exam August 2024 All Subject question paper With Answer
- 12वीं बाद सरकारी नौकरी कैसे करें | 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
- कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू- लिस्ट जारी इतना ही छात्रों को मिलेगा
- IBPS Clerk Syllabus 2025 in Hindi
- बनना चाहते हैं SDM DM तो BPSC टॉपर कि सफलता का रहस्य जानें
- जाती आय निवास सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक | Bihar Cast Income Domicile Certificate download link
Syllabus
LIC AAO Syllabus Exam Pattern in Hindi 2025
CTET Syllabus in Hindi | CTET सिलेबस हिन्दी PDF 2025
वकील कैसे बने | lawyer / Advocate kaise bane | वकील बनना है तो ये एक्जाम दें
एसपी कैसे बने ? SP Kaise Bane? How to Become SP? एसपी कैसे बनते हैं?
Army kaise bane | फौजी कैसे बने | फौजी की तैयारी कैसे करें
Hotel Management kaise kren | Hotel management kya hota hai | होटल मैनेजमेंट कैसे करें
भारतीय नौसेना में कैसे नौकरी मिलेगा। Indian Navy kaise bane? Navy kya hai